फैशन वीक में मॉडलों ने रैंप बिखेरा जलवा, जानिए खबर
देहरादून। इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक २०२० बीजी फैशन एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित चौथे संस्करण में पहले दिन डिजाइनरों के कलेक्शन पहनकर मॉडलों ने रैंप वॉक कर जलवा बिखेरा। दून के एक होटल में इंडिया कल्ट लाइफ स्टाइल फैशन वीक का शुभारंभ हुआ। आयोजक विभोर और गौरव ने कहा कि कल यानी रविवार को इसका फिलाने होगा। जिसमें वॉलीवुड डिजाइनर ललित डालमिया का संग्रह देखने को मिलेगा। आज फैशन वीक के पहले दिन सदन पांडे, हीरा, आदित्य, जावेद, चेतन वीना, आफाक, नासिर आदि डिजाइनरों के कलेक्शन पहनकर मॉडलों ने रैंप वॉक किया। वही इस मौके पर गौरव गुप्ता, अमनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।