फ्लाइट में 80 बाजों के लिए सऊदी अरब के प्रिंस ने बुक कराई सीट
एक ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसमें ढेर सारे बाजों को फ्लाइट की सीटों पर बैठे दिखाया गया है. 80 बाजों के लिए फ्लाइट में सीट असल में सऊदी अरब के एक प्रिंस ने बुक कराईं थी. इसी के बाद किसी ने इस फोटो को शेयर कर दिया. तस्वीर में बाजों को फ्लाइट के मिड्ल सीटों पर बैठे दिखाया गया है. हालांकि, यह सामने नहीं आया है कि ये फोटो किस एयरलाइन्स की है. बाजों को शांत रखने के लिए उन्हें हूड्स पहनाया गया था.कई लोगो के लिए भले ही आश्चर्य की बात हो, लेकिन खाड़ी देशों में यह उतना अजीब नहीं है. कुछ देशों में इस तरह के कानून भी हैं कि एयरलाइन्स बाजों को जगह देने से मना नहीं कर सकते. यूएई में बाजों के लिए पासपोर्ट तक जारी होता है. इस पासवर्ड से बहरीन, कुवैत, ओमैन, कतर, सऊदी अरब, पाकिस्तान, मोरक्को और सीरिया में ट्रैवल वैलिड होता है. यूएई के मिनिस्ट्री ऑफ क्लाइमेट चेंज एंड एन्वायरमेंट के मुताबिक, पासपोर्ट 3 साल के जारी किया जाता है.