बंद होने जा रहा है द कपिल शर्मा शो का प्रसारण , आखिर क्यों
मुम्बई | हसने की दुनिया के बादशाह कपिल शर्मा का प्रसिद्ध शो द कपिल शर्मा शो अब बन होने वाला है सूत्रों की माने तो शो में लाइव ऑडियंस की कमी और पूरी क्षमता से सिंनेमाघरों के खुलने की अनिश्चितता को देखते हुए निर्माताओं ने यह फैसला लिया है।कोरोना काल में फिल्में कम रिलीज हो रही हैं, ऐसे में सेलिब्रिटीज भी मुश्किल से उपलब्ध हो पा रहे हैं।वहीं कपिल शर्मा के दूसरी बार पिता बनने की खबरें हैं।वह परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं। शो को दो – तीन महीने के लिए बंद किया जा सकता है। हालांकि बाद में शो नए रूप के साथ फिर से लांच किया जाएगा कपिल इस सप्ताह शो की शूटिंग करेंगे |