“बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे..” गाना गाकर प्रसिद्ध हुए बच्चे सहदेव को जाने
सहदेव की माँ का पांच साल पहले हो चुकी है मौत
छत्तीसगढ़ | बच्चा सहदेव कुमार दिरदो ने जिस प्यार भरे अंदाज से इस गाने को पेश किया है उसका हरकोई कायल हो रहा है। सोशल मीडिया पर… बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे.. गाना काफी वायरल हो रहा है। यह गाना हर किसी की जुबान पर है। लोग इस गाने पर वीडियो शूट करके पोस्ट कर रहे हैं और काफी मनोरंजन भी कर रहे हैं। सहदेव कुमार दिरदो छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के उरमा-पाल गांव रहने वाला है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेंदलनार स्कूल में सहदेव ने पांचवीं कक्षा में पढ़ते वक्त 26 जनवरी की तैयारी के दौरान यह गाना गाया गया था। एक टीचर के कहने पर सहदेव ने गाना गाया और किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। लेकिन तब इसे किसी ने नहीं देखा, अब ये गाना पिछले कुछ दिनों में ही इतना वायरल हो गया कि सहदेव अब पूरे देश में छाया हुआ है। एक इंटरव्यू के दौरान सहदेव ने बताया कि उनके घर टीवी, मोबाइल जैसी चीजें नहीं हैं। पिता गुड्डे राम दिरदो पेशे से किसान हैं। सहदेव की मां दिरदो गंगी की पांच साल पहले मौत हो गई। सहदेव की 4 बहनें और दो भाई हैं। सहदेव ने बताया था कि वह हमेशा दूसरों के फोन से गाने सुनते हैं और स्कूल में गाना भी दूसरे के मोबाइल में सुनकर गाया था। सहदेव का कहना है कि वह बड़ा होकर सिंगर बनना चाहता है।