बद्री-केदार के लिये मुकेश अंबानी ने दी एक करोड़ की धनराशि
रुद्रप्रयाग। प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लगभग आधा घंटे तक बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना की। साथ ही अपनी बेटी ईशा की शादी का कार्ड भी बाबा केदार के दरबार में दिया। इसके अलावा मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ में पूजा-सामग्री के लिये एक करोड़ रूपये की धनराशि और एक एनोवा कार भी भेंट की है। प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी बाबा केदार की दर पर पहुंचे। मुकेश अंबानी ने लगभग आधा घंटे तक बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुकेश अंबानी ने अपने पुत्र की शादी का निमंत्रण कार्ड देकर बाबा केदार को भी दिया। इससे पहले मुकेश अंबानी बद्रीनाथ पहुंचे थे। मंदिर समिति के सीओ बीडी सिंह ने बताया कि मुकेश अंबानी ने भगवान बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिये अपने पुत्री की शादी का निमंत्रण दिया। मंदिर समिति को भी उन्होंने शादी में शामिल होने के लिये कहा है। उन्होंने कहा कि मुकेश अंबानी ने मंदिर समिति को बद्रीनाथ और केदार धाम के लिये एक करोड़ की धनराशि व एक एनोवा कार भेंट की है। वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी ने केदारनाथ पुलिस चौकी इंचार्ज बिपिन चन्द्र पाठक को भी अपने पुत्र की शादी का न्यौता दिया है। जबकि पिछली बार मुकेश अंबानी ने पाठक को मुम्बई खाने पर बुलाया था। मुकेश अंबानी जब भी केदारनाथ आते हैं, केदारनाथ चैकी इंचार्ज बिपिन चन्द्र पाठक को जरूर मिलते हैं। विदित हो कि केदारनाथ पुलिस चैकी इंचार्ज बिपिन चन्द्र पाठक केदारनाथ आपदा के बाद से लगातार केदारनाथ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह शीतकाल में भी केदारनाथ में डटे रहते हैं। जिले में पाठक पहले ऐसे एसआई हैं, जो केदारनाथ की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में इतने लंबे समय तक रहे हैं। केदारनाथ धाम में वीआईपी विजिट के दौरान सुरक्षा का जिम्मा संभालना, यात्रियों को सही दर्शन कराना, केदारनाथ में खोये हुये बच्चों और महिलाओं को ढूंढना जैसे मुश्किल काम भी काम भी पाठक ने केदारनाथ में करके दिखाये हैं। यात्रियों की सुविधा के लिये चैकी इंचार्ज पाठक ने केदारनाथ पुलिस चैकी में एनाउसमेंट सिस्टम लगाया है। यदि कोई भी सूचना देनी है तो एनाउसमेंट किया जाता है। यह एनाउसमेंट सिस्टम केदारनाथ धाम में खोये हुये बच्चों को ढूढने में काफी मददगार साबित हुआ है। देश के प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति एवं अन्य तमाम नेता केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। इन सब वीआईपी को दर्शन कराने में बिपिन पाठक का भी अहम योगदान रहा है। प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी भी बिपिन पाठक के कार्यों से बेहद प्रभावित हैं। अंबानी पूर्व में पाठक द्वारा बनाई ब्रम्हवाटिका को देखने को भी गये थे। अंबानी जब भी केदारनाथ आते हैं तो वह पाठक से जरूर मिलते हैं। इस बार भी मुकेश अंबानी ने पाठक को अपने पुत्र की शादी का न्यौता दिया है। चैकी इंचार्ज पाठक ने भी शादी में जाने की हामी भरी है।