बर्थडे बॉय विक्की कौशल से मिलने पहुंचे ऋषि, नीतू
आज बॉलिवुड अभिनेता विकी कौशल का जन्मदिन है और अपने बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए वह न्यू यॉर्क पहुंचे हैं। इस बीच वक्त निकालकर मशहूर ऐक्टर ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर से मिलने के लिए पहुंचे। सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक तस्वीर में विकी, कपूर फैमिली के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। नीतू कपूर के हैंडल से शेयर की गई तस्वीरों में बोमन ईरानी भी नजर आ रहे हैं। बॉलिवुड में काम की बात करें तो विकी पर्दे पर उधम सिंह के किरदार को निभाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उधम सिंह ने 1919 में जालियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए माइकल ओ डायर की हत्या की थी जो स्वतंत्रता पूर्व भारत के पंजाब के लेफ्टिनेंट गर्वनर थे। इसके चलते उधम सिंह को गिरफ्तार कर हत्या का दोषी करार दिया गया और साल जुलाई 1940 में उन्हें फांसी दे दी गई। यह फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी। ऋषि कपूर पिछले कुछ महीनों से अपने इलाज के लिए न्यू यॉर्क में हैं। आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस, दीपिका पादुकोण और अनुपम खेर जैसे कई कलाकार न्यू यॉर्क में ऋषि से मिलने के लिए पहुंच चुके हैं। अभी पिछले महीने ही उनके भाई रणधीर कपूर ने कहा था कि कुछ ही महीनों में ऋषि भारत वापस आने वाले हैं और इस बीच यह खबर आई थी कि ऋषि का कैंसर अब ठीक हो चुका है। नीतू इस दौरान ऋषि के साथ डटी रहीं और इलाज के दौरान की कई तस्वीरें पोस्ट कर वह फैन्स को उनके हाल से अवगत कराती रहीं।