बस मेरा बकाया चुका दो : दिनेश मोंगिया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से माफी देने का अनुरोध करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने अपील में कहा है, ‘मुझे उम्मीद है बीसीसीआई में मौजूद अधिकारी मेरे मामले पर जरूर गौर करेंगे, जैसा कि उन्होंने अजहरुद्दीन मामले में किया है.’ न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी लू विंसेंट ने 2015 में लंदन कोर्ट में दिनेश मोंगिया पर अनधिकृत और भंग हो चुकी इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के दौरान फिक्सिंग करने का आरोप लगाया था. दिनेश मोंगिया ने अपने इन आरोपों से लगातार इनकार किया है. उन्होंने कहा,’मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं था, मैं ही आईसीएल का एकमात्र खिलाड़ी रहा, जिसे बीसीसीआई की माफी नहीं मिली. अंबति रायुडू को राहत मिल गई और वह भारतीय टीम में खेले.’ उन्होंने आगे कहा, ‘क्या यह अजीब नहीं है कि बीसीसीआई ने मुझे कभी प्रतिबंधित नहीं किया, लेकिन मेरे बकाए के भुगतान के बारे में कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. मैंने इस संबंध में बीसीसीआई और पीसीए (पंजाब) को लिखा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.’ अब 40 साल के मोंगिया को उम्मीद है कि मो. अजहरुद्दीन की तरह उनके मामले को भी सुना जाएगा.