बांग्लादेशः चौथी बार पीएम बनने की ओर हसीना
ढाका | बांग्लादेश में हुए आम चुनाव में की प्रधानमंत्री शेख हसीना शानदार जीत की तरफ बढ़ती दिख रही हैं। उनकी जित यदि होती है तो वह चौथी बार पीएम पद की जिम्मेदारी संभालेंगी। इस बीच चुनावों के दौरान हुई राजनीतिक हिंसा में देश भर से 17 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं। मतदान के बाद शुरू हुई मतगणना के शुरुआती रुझानों के मुताबिक हसीना स्पष्ट तौर पर जीतती दिख रही हैं। वहीं न्यूज एजेंसी एएफपी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से शेख हसीना के जीतने की बात कही है। शेख हसीना का एक बार फिर से पीएम बनना भारत के लिए भी कूटनीतिक लिहाज से अच्छी खबर कही जा सकती है। उनकी अवामी लीग पार्टी को भारत के प्रति नरम रुख के लिए जाना जाता है। रविवार रात 11 बजे तक के नतीजों के मुताबिक सत्तासीन अवामी लीग को 90 सीटों पर जीत मिल चुकी है, जबकि उसकी मुख्य सहयोगी जातीय पार्टी को 13 सीटें मिली हैं। दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी पार्टी बेगम खालिदा की बीएनपी को अब तक महज 3 सीटों पर ही सफलता हासिल हुई है। इससे पहले नई सरकार के चुनाव के लिए कराया गया मतदान रविवार को संपन्न हो गया और मतों की गणना शुरू कर दी गई। चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए विपक्षी गठबंधन के 40 से अधिक उम्मीदवारों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है।