बागियों के क्षेत्र में 8030 करोड़ के विकास कार्य किए गएः सीएम
देहरादून। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र सरकार पर राज्य को मिलने वाली आर्थिक मदद में कटौती करने आरोप लगाया। सीएम ने बागी विधायकों को भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बागियों के इलाके में 8030 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए गए।यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्ये को मिलने वाली आर्थिक मदद में कटौती की गई है। सीएम ने वित्त मंत्री के खत का हवाला दिया। सीएम ने बताया कि 2014-15 के मुकाबले 2015-16 में राज्य को 1405 करोड़ रुपये कम मिले। 10 फीसदी की वृद्धि को जोड़ने पर कटौती 2145 करोड़ रुपये की कमी का दावा किया। उन्होंने कांग्रेस के बागी विधायकों को जवाब देेते हुए कहा कि नौ बागियों के इलाकें में 8030 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए गए हैं। सीएम ने केदारनाथ में 178 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को शुरु करने का भी दावा किया। सीएम ने कहा कि विजय बहुगुणा के अधूरे कार्यों को भी उन्होंने पूरा किया। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जनता ने मुझे जो दिया वो बहुत है। उन्होंने पार्टी को भी धन्यवाद दिया। सीएम ने कहा कि राज्य के विकास के लिए वे अपना सिर भी कुर्बान कर सकते हैं।