‘बागी 3’ की शूटिंग होगी चार देशों में , जानिए ख़बर
अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की सिजलिंग केमिस्ट्री फिल्म ‘बागी’ की तीसरी इंस्टॉलमेंट में नजर आएगी। फिल्म के मेकर्स तीसरे पार्ट को पहले दो पार्ट से और बड़ा बनाना चाहते हैं। पहले पार्ट में टाइगर के ऑपोजिट श्रद्धा कपूर तो दूसरे पार्ट में दिशा पाटनी नजर आई थीं। जानकारी हो की प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर अहमद खान फिल्म के क्रू के साथ चार देशों में लोकेशन्स को देखने के लिए जा रहे है | यही वजह है कि फिल्म की शूटिंग 4 देशों में होगी। बताया जा रहा है कि टीम 15 दिनों तक मोरक्को, इजिप्ट, सर्बिया और टर्की में लोकेशन की तलाश करेगी। उन्हें लगता है कि टर्की और सर्बिया उनके नैरेटिव से सूट करता है लेकिन अन्य ऑप्शन्स के तौर पर वे इजिप्ट और मोरक्को भी जाना चाहते हैं। ‘बागी 3’ सिनेमाघरों में 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी।