बात डिग्री की नहीं बात फर्जी डिग्री ,सच-झूठ के साथ साथ ईमानदारी की है : केजरीवाल
पीएम की डिग्री को लेकर जिस तरह से “आप” द्वारा हल्लाबोल किया जा रहा है इससे तो यही लगता है की यह मामला इतनी आसानी से ठंडा होता नहीं दिखाई पड़ रहा है | इस मामले में खुद दिल्ली के सीएम केजरीवाल द्वारा आर पार की लड़ाई लड़ने के पुरे मुड़ में है| केजरीवाल ने पीएम की डिग्री को लेकर आज कहा की बात डिग्री की नहीं बात फर्जी डिग्री और सच-झूठ के साथ साथ ईमानदारी की है | उन्होंने कहा की मै यह नहीं बोल रहा हूँ की हमारे देश का पीएम कितनी पढाई किये हुए है बल्कि मेरा कहना केवल इतना है जो यह है ‘फर्जी डिग्री ,सच-झूठ के साथ साथ ईमानदारी की ‘ | विदित हो की इस मामले को लेकर आप पार्टी द्वारा यह स्पष्ट किया गया की बीजेपी ने जो अंक पत्र और डिग्री दिखाई है उसमे नाम और अंक प्रिंटेड है जब की डीयू में 1978 में हाथ से लिखी हुई अंक पत्र और डिग्री होती थी | दूसरी कमी पर आप द्वारा बताया गया की डीयू का लोगो पहले समय में साधारण होता था जब की बीजेपी द्वारा दिखाई गई अंक पत्र और डिग्री में जो लोगो है वह आधुनिक फॉन्ट में छपा है |