बाबा का ढाबा : सोशल मीडिया कांता प्रसाद के चेहरे पर लाया मुस्कान
वीडियो वायरल होने के बाद मदद के बढ़े हाथ
नई दिल्ली | सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा लगाना है तो इस खबर से आप लगा सकते है असल में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने ढाबे में ग्राहक ना आने की वजह से परेशान है। दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित बुजुर्ग व्यक्ति के ढाबे का नाम ‘बाबा का ढाबा’ है। पिछले कई वर्षो से कांता प्रसाद और बादामी देवी मालवीय नगर में अपनी छोटी सी दुकान लगा रहे हैं | दोनों की उम्र 80 से ज्यादा हो चुकी है | कांता प्रसाद बताते हैं कि उनके दो बेटे और एक बेटी हैं, लेकिन कोई भी उनकी मदद नहीं करता | सारा काम वो खुद अपनी पत्नी के साथ मिलकर करते हैं | लॉकडाउन के बाद कोई नहीं आता | छह अक्टूबर को पोस्ट इस वीडियो में कांता ने बताया कि दोपहर 1 बजे तक केवल 70 रुपए की बिक्री हुई थी रोते हुए अपनी दिक्कत कांता प्रसाद बताते है | रातों रात ट्विटर फेसबुक पर ‘बाबा का ढाबा’ वायरल हो गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर से लेकर स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने भी ‘बाबा का ढाबा’ के लिए ट्वीट किया है। वसुंधरा तनखा शर्मा नाम के इस यूजर ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा है, इस बुजुर्ग व्यक्ति के आंसु देखकर मेरा दिल भर आया है, प्लीज आप लोग यहां खाने जाएं और इनकी मदद करें। वीडियो में एक बुजुर्ग रोते हुए दिख रहे हैं। ये बुजुर्ग दिल्ली के मालवीय नगर में एक ढाबा चलाते हैं। इस ढाबे का नाम है ‘बाबा का ढाबा’। वीडियो में बुजुर्ग के पीछे एक बुजुर्ग महिला भी उदास बैठी नजर आ रही हैं।