‘बिग बॉस-14′ नकली और बकवास रिएलिटी शो’ : डायंड्रा सोरेस
बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी डायंड्रा सोरेस ने सलमान खान के रिएलिटी शो है। यही नही शो को बायकॉट करने की भी बात कही है। डायंड्रा शो में अपने प्रसिद्ध प्रतिभागी के लिए दर्शकों के वोट का अधिकार छीनने से परेशान लग रही हैं। एक फैन ने ट्वीट किया- ‘इस सीजन में पांच कंटेस्टेंट्स को वोटों से नहीं, बल्कि अन्य तरीकों से निकाला गया है।’ जिसके जवाब में डायंड्रा लिखा- ‘हां, क्योंकि वे पहले से ही जानते हैं कि वे किसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। बाकी सब डेकोरेशन है। बकवास फर्जी रियलिटी शो। अब कुछ भी रियल नहीं है और वोट भी मायने नहीं रखता है।’