बिहार में टैक्स फ्री हुई ‘सुपर 30’, जानिये ख़बर
फिल्म ‘सुपर 30’ बीते शुक्रवार को रिलीज हो गयी है | रितिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ बिहार सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। ऐसे में अब बिहार के लोग सस्ती टिकट दरों पर यह फिल्म सिनेमाघरों में देख सकेंगे। जानकारी हो की यह फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर बेस्ड है जिन्होंने बिहार में आईआईटी-जेईई के स्टूडेंट्स को मुफ्त में शिक्षा दी। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सुपर 30 के टैक्स फ्री होने की जानकारी दी। इसके बाद खुद आनंद ने ट्विटर पर लिखा, ‘सुपर 30 को टैक्स फ्री करने के लिए सीएम नीतीश कुमार जी और डेप्युटी सीएम सुशील कुमार मोदी जी को धन्यवाद। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फिल्म देखने में मदद मिलेगी।’ आनंद कुमार के ही ट्वीट पर रितिक ने लिखा, ‘यह अद्भुत है आनंद सर। इसके लिए सीएम नीतीश कुमार और डेप्युटी सीएम सुशील कुमार मोदी को धन्यवाद।’ फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसका अच्छा प्रदर्शन जारी है। इसने अपने पहले ही वीकेंड पर तीसरे दिन 50 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है और रिलीज के दिन से लगातार इसका बिजनस बढ़ रहा है।