बीएड टीईटी प्रशिक्षितों ने अपनी मांगो को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
देहरादून। बीएड टीईटी प्रशिक्षितों ने अपनी मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी रखा। और नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगों को अनदेखा कर रही है। बीएड टीईटी प्रशिक्षितों महासंघ का शुक्रवार को भी शिक्षा निदेशालय में धरना-प्रदर्शन जारी रहा। महासंघ की प्रदेश महासचिव बलबीर सिंह बिष्ट ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ ही शिक्षा मंत्री से कई बार वार्ता हुई लेकिन, प्राथमिक शिक्षा सेवानियमावली में संशोधन और वर्षवार विज्ञप्ति जारी करने की मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई। हालांकि शिक्षा मंत्री ने प्रशिक्षितों को मांग जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया है। और कहा कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो महासंघ से जुड़े प्रदेशभर से प्रशिक्षित दून आकर आंदोलन को उग्र करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। धरने में अरविंद राणा, मनमोहन सिंह, संतोष कुमार, मनोज रावत, आनंद सिंह सिनवाल, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।