बीजेपी ने रैली निकाल डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
देहरादून। डोईवाला के केशवपुरी बस्ती में पिछले वर्ष के बाढ़ पीड़ितों की दो वर्ष बाद भी समस्याओं का समाधन न किये जाने के विरोध् में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रावासियों ने जुलूस निकालकर जिलाध्किारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के जरिये मुख्यमंत्राी को ज्ञापन प्रेषित किया। यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व मंत्री व झारखंड प्रभारी त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में महानगर कार्यालय में इकठठा हुए और वहां से जुलूस के रूप में प्रदेश सरकार के खिलापफ नारेबाजी करते हुए जिलाध्किारी कार्यालय पहंुचे और वहां जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि दो वर्ष पूर्व केशवपुरी बस्ती में बाढ़ आने से वहां पर रह रहे लोगों के मकान बह गये थे और तब से लेकर आज तक वहां पर किसी भी प्रकार के बाढ़ सुरक्षा के प्रबंध् नहीं किये गये है और बरसात शुरू हो गई है और वहां के निवासियों में अभी भी भय बना हुआ है। उनका कहना है कि लगातार सरकार को अवगत कराये जाने के बाद भी आज तक वहां पर बाढ़ सुरक्षा के लिए जाल तक नहीं लगाये गये है जिससे लोगों में रोष बना हुआ है। उनका कहना है कि पूर्व में यहां पर सत्तर मकान बहे थे और उन्हें अब भी डर सता रहा है। उनका कहना है कि सरकार की ओर से बाढ़ से बचाव के लिए किसी भी प्रकार के प्रबंध् अभी नहीं किये है जो चिंता का विषय है। उनका कहना है कि लगातार वर्षा हो रही है और सोंग नदी का जल स्तर बढने से वहां के निवासियों के लिए खतरा बना रहता है। उनका कहना है कि यहां पर शीघ्र ही बाढ़ से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जाने की जरूरत है। इस अवसर पर चेतावनी दी गई है कि शीघ्र ही पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये तो आंदोलन को तेज किया जायेगा और जरूरत पड़ने पर इसके लिए अनिश्चितकालीन ध्रना भी शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाध्किारी के जरिये मुख्यमंत्राी को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, प्रेम कुमार, राकेश भटट, दिनेश सेमवाल, संजीव सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।