बीसीसीआई ने शहीदों के परिवारों के लिए उठाया सराहनीय कदम
नई दिल्ली | पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों की मदद के लिए (बीसीसीआई) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सराहनीय कदम उठाया | उसने आर्मी वेलफेयर फंड में 20 करोड़ रुपये दान देने का फैसला किया है। पता चला है कि बीसीसीआई के अधिकारी भारतीय सैन्य बलों (सेना, वायु सेना और नौसेना) के वरिष्ठ अधिकारियों को 23 मार्च को चेन्नै में आईपीएल के शुरुआती मैच के दिन आमंत्रित करने की योजना बने रहे हैं। इसमें चेन्नै सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘हां, सीओए ने ‘आर्मी वेल्फेयर फंड’ के लिए 20 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस राशि को आर्मी वेल्फेयर फंड और राष्ट्रीय रक्षा कोष को दिया जाएगा।’ शुरुआती दिन महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली दोनों ही मौजूद होंगे।’ सीओए ने आईपीएल के लिए भव्य उद्घाटन समारोह नहीं करने के बजाय इसकी राशि को सैन्य बलों की मदद के लिए देने का फैसला किया था। उनके अनुसार, ‘आईपीएल का उद्घाटन समारोह का बजट पिछले साल 15 करोड़ रुपये के करीब रहा था। फैसला किया गया कि बीसीसीआई इसे बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर देगा।