बुर्जुगों को उत्तराखंड पुलिस का “सम्मान”
डोईवाला(अंकित तिवारी) | अपने नित्य नए प्रयोगों के कारण चर्चा में बनी उत्तराखंड पुलिस ने महिलाओं को सुखद सफर कराने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने अपनी नई पहल प्रोजेक्ट “सम्मान” शुरू कर एक नया इतिहास रच दिया है । यातायात निदेशालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पुलिस, यातायात निदेशालय द्वारा महिलाओं को सुखद योजना के तहत सुबह दस बजे से रात बजे तक निःशुल्क पिक एंड ड्राप सुविधा उपलब्ध करवायी थी। अपने प्रोजेक्ट सुखद की सफलता के बाद उत्तराखंड पुलिस ने अपनी नई पहल बुजुर्गों के लिए “सम्मान” नाम से शुरू की । यातायात निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद देहरादून के बुजुर्गों और दिव्यांगों को बुधवार को प्रोजेक्ट “सम्मान” के तहत निःशुल्क वाहनों की सुविधा उपलब्ध करायी गयी । प्रोजेक्ट “सम्मान” के तहत सुबह दस बजे से रात्रि दस बजे तक चलवाये गए इन वाहनों का लाभ 367 वरिष्ठ नागरिकों ने लिया । जिसमें 215 पुरूष, 152 महिलाएं और 17 दिव्यांग शामिल रहे। सम्मान प्रोजेक्ट का हिस्सा बने वरिष्ठ नागरिकों ने उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद दिया ।