बूट पॉलिश करने वाला बना इंडियन आइडल विजेता , जानिए खबर
मुंबई। इंडियन आइडल 11 के विजेता सनी हिन्दुस्तानी बने हैं। सनी भटिंडा के बेहद गरीब परिवार से आते हैं। वे पहले बूट पॉलिश करते थे। जबकि उनकी मां गुब्बारे बेचती थीं। उन्होंने बताया था कि कई दफा उनकी मां दूसरे के घरों में चावल भी मांगने जाती थीं। यह देखकर उन्हें काफी बुरा लगता था। सनी के बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र के रोहित श्याम राउत रहे। तीसरे अंकोना मुखर्जी, चौथे रिधम कल्याण और अदरीश घोष पांचवें स्थान पर रहे। अकोना को 5 लाख रुपये का चेक दिया गया रिधम और अदृश को तीन-तीन लाख दिए गए। बता दें कि इंडियन आइडल के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में भटिंडा के सन्नी हिंदुस्तानी, लातूर के रोहित राउत, अमृतसर के रिधम कल्याण, कोलकाता के अद्रिज घोष और ओंकना मुखर्जी हैं। शो में टॉप-5 तक पहुंचने वालों में ओंकना इकलौती फीमेल कंटेस्टेंट रहीं।