बेटियों के पैदा होने पर बैंडबाजे के साथ निकली बारात, जानिए खबर
सूरत | गुजरात के सूरत में धूमधाम से बैंडबाजे के साथ एक बारात निकाली गई। इस बारात में लोग नाचते-गाते एक घर में पहुंचे। घर को फूलों और लाइटों से सजाया गया था। खास बात यह है कि बारात में साथ चल रही बग्घी में दूल्हा नहीं बल्कि दो बच्चियां मौजूद थीं और यह बारात किसी दुल्हन को ब्याहने नहीं बल्कि नवजात बच्चियों को उनके घर ले जाने के लिए निकाली गई। ट्रैवल फर्म चलाने वाले आशीष जैन की पत्नी प्रियम ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया था। बच्चियों के जन्म के बाद प्रियम अस्पताल से अपने मायके गईं। बच्चियों को घर लाने से पहले उन्होंने अपने घर को किसी शादी समारोह की तर्ज पर सजवाया। इस आयोजन में रिश्तेदारों और मेहमानों को बुलाया गया। बच्चियों को उनके ननिहाल से सजी हुई बग्घी में घर तक लाया गया। इस दौरान रास्ते में बैंड-बाजे के धुन पर रिश्तेदार नाचते नजर आए। आशीष ने कहा कि इस तरह से बेटियों को घर लाने के पीछे उनका मकसद था कि समाज को यह संदेश दे सकें कि बेटा-बेटी एक समान होते हैं। बच्चियों को किसी तरह की असावधानी न हो इसलिए उन्होंने बग्घी का इंतजाम किया। घर में डीजे पार्टी आयोजित की गई जिसमें सारे रिश्तेदार और दोस्त-यार जमकर नाचे। उन्होंने कहा की दो बच्चियां मिल गई हैं अब उन्होंने कोई और बच्चा नहीं चाहिए। शायद बेटे के होने पर उन्हें इतनी खुशी नहीं होती जितनी दो बेटियों के पिता बनने पर हुई है। उन्होंने बेटियों के इस जश्न में पंद्रह लाख रुपये खर्च किए।