बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करना राज्य सरकार संकल्पबद्ध : सीएम त्रिवेन्द्र
देहरादून | आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। इस कड़ी में गुरूवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय धनोल्टी, जनपद टिहरी गढ़वाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थानो व रामनगर डांडा स्थित उपकेन्द्र, जनपद देहरादून के माध्यम से गुणवत्तापरक उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु उत्तराखण्ड सरकार की ओर से आॅल इंडिया इंस्टीटयूट आॅफ मेडिकल साइंस, ऋषिकेश (एम्स) से 05 वर्ष का अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया है। संतोषजनक सेवा प्रदान करने पर समय विस्तार किया जायेगा। जिसमें संस्था द्वारा प्रसव पूर्व, प्रसव व प्रसवोपरान्त किशोर स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, राष्ट्रीय कार्यक्रम, आकस्मिक चिकित्सा सेवा, ओ0पी0डी0 एवं आई0पी0डी0 सेवायें निःशुल्क प्रदान की जायेगी जिस हेतु राज्य सरकार द्वारा कोई भी धनराशि संस्था को प्रदान नहीं की जायेगी। प्रदेश की जनता को गुणवत्ता युक्त चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु उत्तराखण्ड सरकार और द हंस फांउडेशन , नई दिल्ली संस्था के बीच एमओयू किया गया है। इस समझौते के तहत हंस फाउंडेशन पांच साल तक राज्य एलोपैथिक चिकित्सालय खाती, जिला बागेश्वर के संचालन का अनुबंध किया गया हैै। जिसमें संतोषजनक सेवाएं प्रदान करने पर 02 वर्ष का समय विस्तार किया जायेगा। संस्था द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में 01 एमबीबीएस डाक्टर, 01 फार्मासिस्ट, 01 वार्ड बाॅय, 01 सफाई कर्मचारी की तैनाती की जायेगी तथा 29 प्रकार की आवश्यक औषधियां जनता को निशुल्क उपलब्ध करायी जायेंगी। साथ ही संस्था द्वारा प्रसव पूर्व, प्रसव व प्रसव के बाद किशोर स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, आकस्मिक चिकित्सा सेवा, ओपीडी एवं आईपीडी सेवाएं निशुल्क प्रदान की जायेगी। जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा कोई धनराशि संस्था को प्रदान नही की जायेगी। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश में आई बैंक खोलने पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री की पहल पर थानो, रायवाला, डांडा व नरेन्द्र नगर के सब डिवीजनल अस्पतालों को एम्स ऋषिकेश द्वारा संचालित करवाने पर स्वास्थ्य विभाग व एम्स ऋषिकेश के मध्य सहमति बनी। एम्स ऋषिकेश द्वारा अटल आयुष्मान के लाभार्थियों के उपचार की सुविधा भी दी जायेगी। इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य नितेश कुमार झा, एम्स ऋषिकेश के निदेशक डाॅ. रविकान्त, महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ. टीके पन्त, हंस फाउंडेशन के विशेष कार्यकारी अधिकारी जनरल एसएम मेहता उपस्थित थे।