बॉक्स ऑफिस पर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रिलीज के चौथे दिन ही हुआ धड़ाम
मनोरंजन कोना | बॉक्स ऑफिस पर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को धड़ाम हो गई है। अक्षय कुमार , मानुषी छिल्लर और सोनू सूद स्टारर इस फिल्म की कमाई ओपनिंग डे के मुकाबले चौथे दिन 50 परसेंट तक गिर गई है। यही नहीं, थिएटर्स में दर्शकों की संख्या इस कदर घटी है कि 100 में से 9 सीटें ही भरी हुई नजर आईं। असर यह हुआ है कि पहले दिन 10.75 करोड़ कमाने वाली यह फिल्म सोमवार को 5 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। फर्स्ट मंडे टेस्ट में जिस तरह से ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का बेडा गर्क हुआ है, अब साफ हो गया है कि यह फिल्म लाइफटाइम 100 करोड़ रुपये की कमाई भी नहीं कर पाएगी। चार दिनों में इस फिल्म ने 44.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।