बॉलीवुड अभिनेता ने लिया पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू, जानिए खबर
ऐक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था कि वह कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो उन्होंने आजतक नहीं किया है। दरअसल, अक्षय ने पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया है, जिसका टीजर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर किया। अक्षय ने विडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जहां पूरा देश इलेक्शन और पॉलिटिक्स पर बात कर रहा है वहीं यह एक राहत की तरह है। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इस कैंडिड और गैर राजनीतिक इंटरव्यू को करके मैं खुद को खुशकिस्मत मान रहा हूं। प्रधानमंत्री के बारे में अनसुनी बातों को जानने के लिए कल @ ANI पर इसे सुबह 9 बजे देखें।’ पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस प्रोमो को शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘आपके साथ पॉलिटिक्स और इलेक्शन को छोड़ अन्य बातों पर बात करके अच्छा लगा। मुझे यकीन है कि लोगों को हमारी बातचीत पसंद आएगी।’