ब्रिटेन में नौकरी वीजा पाना छात्रों को हुआ आसान
भारतीय छात्रों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब ब्रिटेन में उन्हें वर्क वीजा पाने के लिए ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पडेगी। जिसके तहत विदेशी छात्रों को पढाई का कोर्स पूरा करने के बाद टायर-मिल जाएगा। टायर-2 वीजा को कुशल वर्कर वीजा भी कहा जाता है। पहले नियम था कि किसी विदेश छात्र को डिग्री मौजूद होने के बाद ही टायर-2 वीजा दिया जाता था। मौजूदा नियमों के तहत डिग्री हासिल करने के बाद वर्क वीजा के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाती है। इसके तहत उन्हें ब्रिटेन में नौकरी तलाशने के लिए पढाई के बाद काफी कम समय मिलता है। मगर अगले साल 111 जनवरी से विदेशी छात्रों को डिग्री तक का इंतजार नहीं करना होगा। न्यूजलेटर जारी कर यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक ब्रिटेन आव्रजन वीजा के नए नियमों से विदेशी छात्रों को कुछ महीने पहले की टायर-2 वीजा के लिए आवेदन करने का मौका मिल जाएग। इसका फायदा उन्हें नौकरी ढूंढने में मिल सकेगा। माना जा रहा है कि यह बदलाव विश्वविद्यालयों और सरकार के बीच कई दौरे की बातचीत के बाद संभव हुआ है। ब्रिटेन में वर्तमान नीति से विदेशी छात्रों को पढाई के बाद नौकरी तलाश करने में काफी समस्या का सामना करना पडता है। अगर उन्हें नौकरी नहीं मिलती तो वीजा अवधि समाप्त होने के बाद अपने देश लौटना पडता है।