भाजपा कांग्रेस को टक्कर देगी आपः राजेश बहुगुणा
रानीखेत। पहले चरण की उत्तराखंड बचाओ यात्रा के 12 वें दिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने रानीखेत और अल्मोड़ा में रैली निकाली और जनसम्पर्क अभियान चलाया। जगह-जगह नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से आम जनता के सामने उत्तराखंड सरकारों की पोल खोली और बताया कि किस तरह से बीजेपी- कांग्रेस भ्रष्टाचार के मामले में भाई-भाई हैं। एक ने कुम्भ घोटाला किया तो दूसरे ने आपदा घोटाला करके उत्तराखंड में लूटतंत्र को बढ़ावा दिया है। आम जनता ने भी इन सभाओं में अपनी बात रखी और आम आदमी पार्टी से जुड़कर उसे मजबूती देने का वादा किया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश बहुगुणा और अल्मोड़ा जिले के पर्यवेक्षक शेखर चंद्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी अडानी-अम्बानी की पार्टी नहीं है बल्कि आम लोगों की पार्टी है जो आम जनता को विकास के मुख्य्धारा में लाने के लिए प्रयास रत है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान हज़ारों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है और कइयों ने तो कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए काम करने की इच्छा भी जताई है। उन्होंने कहा कि यात्रा के हर पड़ाव में पार्टी और मजबूत होती जा रही है और हम प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस यात्रा में įदेश कार्यसमिति अध्यक्ष अनूप नौटियाल, दिल्ली उत्तराखंड प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी नवीन पिरशाली,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एस एस कलेर, अजय शर्मा, श्यामबाबू पाण्डेय, ओपी मिश्रा, राव नसीम, पूजा मेहरा, शारिक अफ़रोज़,प्रदेश प्रवक्ता राजेश बहुगुणा, शेखरचंद्र, अवतार सिंह राणा, पुष्पा रावत, चंद्रशेखरभट्ट , उमा सिसोदिया, पूजा भल्ला, शोमेश बुडाकोटि, विजय तोमर, अश्वनी पाण्डेय, प्रदीप बछवान, दिनेश बडोला, दिनेश जोशी, नवीन क्षेत्री, विजय पंवार, गिरीश ध्यानी ,आर पी मिश्रा, जावेद, विशाल चौधरी , सागर रावल, सुदेश, रणवीर रावत आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं।