भाजपा के 419 घोटालों के संबंध में क्या कहेंगे सतपाल महाराज : सुरेन्द्र कुमार
मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा नेताओं द्वारा दिये गये बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता आपदा जैसे संवेदनशील मुद्दे को भी मीडिया में छाये रहने के लिए उपयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सतपाल महाराज को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि भाजपा के 419 घोटालों के संबंध में उन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर जो ज्ञापन दिये थे, क्या वो वापस ले लिये है। यदि ले लिये है, तो उन्हें प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा नेताओं को भी इस पर जवाब देना चाहिए कि क्या वे महाराज जी से सहमत है। भाजपा नेताओं द्वारा महाराज के ऊपर पाॅलीहाउस घोटाले के संबंध में जो आरोप लगाये गये थे, क्या वो आरोप भाजपा के नेता वापस ले रहे है। कुमार ने कहा कि कांग्रेस शुरू से कहती आयी है कि भाजपा केवल एक सूत्रीय एजेंडे पर चल रही है कि कांग्रेस सरकार को कैसे अस्थिर किया जाय। इसका उदाहरण रूद्रपुर में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से मिलता है, जहां पर एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया था कि हरीश रावत के रहते प्रदेश की सत्ता में भाजपा नही आ सकती है। इसी एजेंडे पर भाजपा चल रही है और हर दिन किसी न किसी तथ्यों से परे मुद्दे पर सरकार पर सवाल उठा रहे है। श्री कुमार ने कहा कि भाजपा नेता इतने असंवेदनशील हो गये है कि आपदा से संवेदनशील मुद्दों को भी केवल मीडिया में छाये रहने के लिए उपयोग कर रही है। आपदा से हालात में सरकार की प्राथमिकता मानव जीवन को बचाना था, उसके लिए जो कदम उठाये जाने चाहिए थे, वो कदम प्राथमिकता पर उठाये गये है। कुमार ने महाराज जी भी अनुरोध किया है कि यदि वे सोनिया जी के आवास पर जाने का मन बना रहे है, तो उससे पहले मोदी जी के आवास पर जाने के बारे मे भी सोचे, जहां पर राज्यहित के अनेक प्रस्ताव लंबित है। हो सकता है, मोदी जी महाराज से प्रभावित होकर राज्यहित में कुछ मदद कर दे।