भाजपा को अपने पांचों सांसदों से इस्तीफा मांग लेना चाहिए:सुरेन्द्र कुमार
मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने कहा है कि भाजपा को अपने पांचों सांसदों से इस्तीफा मांग लेना चाहिए। क्योंकि उनकी चुप्पी राज्य के विकास को प्रभावित कर रही है। केवल जनता को दिखाने के लिए प्रदेश में नौटंकी कर रहे है। यदि राज्य हित की इतनी ही चिंता है, तो संसद में अपनी चुप्पी को तोड़े, ताकि राज्यहित में केन्द्र सरकार कुछ लंबित प्रकरणों पर जल्द निर्णय ले। श्री कुमार ने कहा कि आज भाजपा के नेताओं द्वारा जिस प्रकार का आचरण राजभवनमें किया गया है, उससे राजभवन की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि राजभवन की अपनी गरिमा होती है, वहां पर शालीनता से भाजपा नेताओं को अपनी बात रखनी चाहिए। लेकिन लगता है कि केन्द्र में सरकार होने के नशे में चूर भाजपा नेताओं में अहंकार की भावना उत्पन्न हो गई है। इसी कारण वे संवैधानिक व्यवस्था की गरिमा का भी ध्यान नही रख रहे है। उन्होंने कहा कि जिस अंदाज में आज भाजपा के नेता राजभवन में गये, वह उनके मदमस्त अहंकार को बताता है। कुमार ने कहा कि भाजपा के सांसदों को बचाय राजभवन या मुख्यमंत्री आवास जाने के दिल्ली में प्रधानमंत्री आवासा और संसद में अपनी बात रखनी चाहिए। प्रदेश की जनता ने पांच सांसद दिये है, लेकिन न तो मोदी सरकार ने यहां से किसी को मंत्री पद दिया और न ही यहां के लंबित प्रकरणों पर कोई निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अर्द्धकुम्भ आने वाला है और केन्द्र की भाजपा सरकार ने अभी तक राज्य सरकार को कोई भी धनराशि जारी नही की है, जो भाजपा का प्रदेश के प्रति सौतेले व्यवहार को दर्शाता है।