भाजपा नेता कानूनी दावपेंच की ट्रेनिंग लेकर बयानबाजी करते है : सुरेन्द्र कुमार
मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा नेताओं को व्यापम स्कैम मैनेजमेन्ट विश्व विघालय, ललित कला एकेडमी व छत्तीसगढ़ छत्तीस हजार करोड़ विष्वविघालय से कानूनी दावपेंच की ट्रेनिंग लेकर बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि जो भाजपा स्वंय राज्यों में ससंदीय सचिव बनाती रही हो लालबत्ती बाटती रही हो उसे अब अचानक पी.आई.एल करने की याद आई है उत्तरप्रदेष में भाजपा शासन में 90 मंत्रियों का जम्बों मंत्रीमण्डल लोग भूले नहीं है। उन्होने कहा कि संविधानिक संस्थाओं का मखौल उठाने वाली पार्टी को अब नियम कायदे याद आने लगे है। उन्होने कहा कि सरकार के जनउन्मोखी लोकप्रिय निर्णय, चारधाम यात्रा की सफलता व सरकार की लोकप्रियता से भाजपा नेताओं के जुबान व चेहरों पर बेचेनी आ रही है। केन्द्र सरकार की तमाम असफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए यह सब बयानबाजी भाजपा नेतागण कर रहें है