भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के विरूद्व राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में आज शनिवार को राजभवन पहुंचे प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्यपाल पाल को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के विरूद्व एक ज्ञापन सौंपा गया है। भाजपा के ज्ञापन में 21 अप्रैल को उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा राज्य में राष्टन्न्पति शासन पर लिये गए निर्णय की प्रति निर्गत होने से पूर्व ही, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा लिए गए अनेक निर्णयों को अवैध बताते हुए हरीश रावत द्वारा लिए गए सभी नीतिगत निर्णयों को संविधान के अनुच्छेद 356 का उल्लंघन बताया गया है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री व उनके पूर्व मंत्रियों द्वारा शासन के कार्यालयों, सुख-सुविधाओं का दुरूपयोग करने के साथ ही पद से संबंधित गोपनीयता भंग करने का अपराधिक कृत्य भी किया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि उन का संज्ञान लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व उनके पूर्व मंत्रियों के विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जाए।