भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल के जन्मदिन पर मरीजो को फल एवम जरूरतमन्द को बाटे गए कम्बल
देहरादून | आज भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष नरेश बंसल के जन्मदिन के अवसर पर दून महिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर संयोजिका मधु जैन ने जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की और कहा कि ईश्वर की कृपा उन पर हमेशा बनी रहे। उनका मार्ग उन्नत और प्रशस्त रहे।

और वही नरेश बंसल के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर शिव मंदिर कुमार गढ़ भीमताल सुभाष नगर देहरादून में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें कि नरेश बंसल का जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया साथ ही सभी ने शुभकामनाएं दी इस अवसर पर नरेश बंसल ने सभी कार्यकर्ताओं व जनता का धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव की चर्चा की और हरिद्वार लोकसभा सीट पर पुन: कमल खिलाने की बात कही नरेश बंसल जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का विश्लेषण करते हुए आमजन को संबोधित किया और देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार से हो रहे फायदों से अवगत कराया

नरेश बंसल जी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर सभी का धन्यवाद देते हुए सभी से संकल्प दिलवाया कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट करेंगे और अपनी लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कमल का चिन्ह फिर से खिलाएंगे बंसल जी द्वारा देहरादून में कल हुए शक्ति सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दूरस्थ ब्लॉक मोरी से आए हुए कार्यकर्ता का मंच से स्वागत करने को एक विशेष कार्य बताया और कहा कि इससे हमारा एक छोटे से छोटे बूथ स्तर का कार्यकर्ता मजबूत होता है और उसमें आत्मविश्वास आता है उन्होंने क्षेत्र की जनता का धन्यवाद दिया और आवश्यक जनों को कंबल वितरण कार्यक्रम किया। जिसमें राकेश कांबोज सचिन गुप्ता, अंकित रोहिल्ला, धर्मेंद्र चौहान , विकास व कुमार बस्ती चंद्रबदनी बस्ती आदि क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर नरेश बंसल जी के साथ जन्मदिन मनाया और उन्हें दीर्घायु की शुभकामना प्रेषित की।




















