भाजपा मुख्यमंत्री आवास घेराव की जगह 7 रेसकोर्स का घेराव करे : सुरेन्द्र कुमार
मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने कहा है कि भाजपा को सुझाव दिया है कि मुख्यमंत्री आवास घेराव की जगह 7 रेसकोर्स का घेराव करना चाहिए। शायद इससे भाजपा के साथ-साथ उत्तराखण्ड का भी कुछ भला हो जाय। प्रदेश की जनता ने यहां से 5 सांसद जीताकर दिये। इस उम्मीद और आशा पर कि शायद उत्तराखण्ड को इसका कुछ लाभ मिलेगा। लेकिन केन्द्र की सरकार में इस क्षेत्र से एक भी सांसद को मंत्रिमण्डल में जगह न देकर जनभावनाओं का अपमान किया गया है। भाजपा के नेता जनभावनाओं का सम्मान करते हुए यदि 7 रेसकोर्स का घेराव करें, तो शायद इसके बाद केन्द्र में यहां के सांसदों को मंत्रि पद मिल जाय। भाजपा नेता कुछ ज्यादा ही जल्दी में है, जिसकारण वे जांच रिपोर्ट आने तक का भी इंतजार नही कर पा रहे है। राज्य सरकार द्वारा जिस मामले में मुख्य सचिव स्तर पर जांच बैठाई गई हो, उसकी रिपोर्ट का इंतजार किये बिना भाजपा के नेता केवल सस्ती लोकप्रियता के लिए मुख्यमंत्री आवास घेराव जैसे कार्यक्रम की घोषणा कर रही है। भाजपा यदि 7 रेसकोर्स का घेराव करे, तो शायद भाजपा नेताओं का अधिक भला होगा। साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश की विभिन्न योजनाओं में जो कटौती की गई है, उसकी प्रतिपूर्ति के लिए भी भाजपा नेता प्रयास करे। शायद इसके बाद उत्तराखण्ड को कटौती की गई धनराशि में पैसा मिल सके। जनता जिस तरह से भाजपा को नकार रही है, उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि केन्द्र के नेताओं की सभाओं में भी जनता नदारद थी। जनता में भाजपा के प्रति जो आक्रोश बढ़ रहा है, उससे ध्यान हटाने के लिए भाजपा ऐसे मुद्दे पर राजनीति कर रही है। जब मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच गठित कर दी है, तो जांच रिपोर्ट आने का इंतजार तो करना चाहिए।