भारतीय पुरुष हॉकी टीम की कमान मनप्रीत सिंह को सौंपी
नई दिल्ली | मलयेशिया में होने वाली एशियन चैम्पियंस ट्रोफी के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम की कमान मनप्रीत सिंह को सौंपी गई है। मनप्रीत को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अर्जुन पुरस्कार से नवाजा था। हॉकी इंडिया (एचआई) ने इस टूर्नमेंट के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसमें भारतीय टीम मौजूदा विजेता के रूप में प्रवेश करेगी। ओमान में 18 अक्टूबर से शुरू हो रहे 5वीं एशियन चैम्पियंस ट्रोफी में भारतीय टीम मलयेशिया, पाकिस्तान, साउथ कोरिया, जापान और मेजबान टीम ओमान का सामना करेगी। मनप्रीत के साथ इस टूर्नमेंट में चिंग्लेसाना सिंह उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। साल 2016 में मलयेशिया में हुई एशियन चैम्पियंस ट्रोफी के फाइनल में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-2 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी। इस टूर्नमेंट के लिए टीम के बारे में मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, ‘मेरा मानना है कि एशियन चैम्पियंस ट्रोफी के लिए 18 सदस्यीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है। इस टूर्नमेंट के जरिए हमें ओडिशा हॉकी वर्ल्ड कप के लिए अच्छे खिलाड़ियों के चयन हेतु आखिरी मौका मिला है। इसमें सबसे अहम बात यह है कि हम अपनी योजनाओं पर टिके रहें, ताकि 18वें एशियाई खेलों की बुरी यादों को हम भूलते हुए नई शुरुआत कर सकें।’