भारत-इंग्लैंड टेस्ट : भारत के नाम रहा टेस्ट का तीसरा दिन
खेल कोना | भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल आज भारत के नाम रहा | तीसरा दिन खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 215 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 45 और चेतेश्वर पुजारा 91 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले रोहित शर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 59 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में क्रेग ओवरटन और ओली रोबिन्सन के हाथ एक-एक विकेट लगा। भारत इंग्लैंड द्वारा पहली पारी के आधार पर ली गई 354 रनों की बढ़त से अभी भी 139 रन पीछे है।