भारत की पहली और एशिया की दूसरी सबसे महंगी फिल्म का म्यूजिक लॉन्च, जानिए खबर
मुंबई | भारत की पहली और एशिया की दूसरी सबसे महंगी फिल्म ‘2.0’ का म्यूजिक दुबई के बुर्ज पार्क में लॉन्च किया गया। बता दें अभी तक रिलीज होने वाली चीनी फिल्म ‘असुरा’ एशिया की सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म का बजट लगभग 680 करोड़ है। असुरा एक काल्पनिक फिल्म है जो बौद्ध कथाओं पर आधारित है | यही नहीं फिल्म ‘2.0’ का 15 करोड़ रुपए खर्च कर म्यूजिक लॉन्च का आयोजन किया गया है इस फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपए है। इसके म्यूजिक लॉन्च के मौके पर रजनीकांत, अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, एआर रहमान, राणा डुग्गुबती और करण जौहर समेत कई सेलेब्रिटी मौजूद रहे। इस मौके पर एमी जैक्सन और तमन्ना भाटिया ने डांस परफॉर्मेंस दी। एआर रहमान ने 125 सिंफनी म्यूजिशियन के साथ लाइव परफॉर्म किया। इस ग्रैंड म्यूजिक लॉन्च इवेंट को देखने पहुंचे दर्शकों ने वीआईपी टेबल 6-6 लाख रुपए में बुक की थीं। इसके फिल्म के प्रमोशन पर 60 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का प्लान है। साउथ के निर्देशक शंकर, अपनी फिल्मों के ग्रैंड इवेंट्स को लेकर जाने जाते हैं, इसके पहले उन्होंने फिल्म ‘I’ (आई) के लॉन्च पर हॉलीवुड सुपरस्टार अर्नाल्ड श्वार्जनेगर को आमंत्रित किया था। गौरतलब है कि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इस फिल्म की शूटिंग हुई थी। इसलिए वहां पर भी ऐसा ही एक ग्रैंड इवेंट होगा। इसके बाद ‘2.0’ की टीम मुंबई में परफॉर्म करेगी। इसे तमिल, तेलुगु और हिंदी सहित विश्वभर की 15 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।