‘भारत’ की शूटिंग छोड़ अरुणाचल पहुंचे सलमान खान,जानिए खबर
ईटानगर | बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। लेकिन इन सबके बावजूद शूटिंग से समय निकाल कर सलमान अरुणाचल प्रदेश के मेचुका में आयोजित एक अडवेंचर फेस्टिवल में भाग लेने और माउंटेन बाइसाइकल रेस का उद्घाटन करने पहुंचे। सलमान का अरुणाचल प्रेम किसी से छिपा नहीं है। रेस के दौरान अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ साइकल चलाते भी दिखे। फेस्टिवल में सलमान अरुणाचल प्रदेश की पारंपरिक वेशभूषा में दिखे। अपने चहेते अभिनेता को देखने के लिए भारी संख्या में फैन्स की भीड़ जुट गई। सलमान खान के साथ फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के बाल कलाकार मार्टिन रे भी मौजूद थे। इसके बाद सलमान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू और राज्य के सीएम पेमा खांडू के साथ अरुणाचल एमटीबी रेस का उद्घाटन किया। इसके बाद तीनों ने 10 किलोमीटर साइकल की सवारी की |





















