भारत को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए: हरभजन
नई दिल्ली | सीनियर ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को सलाह दी है कि उसे आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए। हाल ही में पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद हरभजन सिंह टीवी न्यूज चैनल आज तक पर क्रिकेट से जुड़े एक कार्यक्रम में अपने विचार रख रहे थे। इस कार्यक्रम में भज्जी ने कि टीम इंडिया इस वक्त दुनिया की इतनी मजबूत टीम है कि अगर वह अपने इस चिर-प्रतिद्वंद्वी देश के खिलाफ वर्ल्ड कप में मैच न भी खेले, तो भी वह वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा सकती है। क्रिकेट की पिच पर दूसरा फेंकने में माहिर भज्जी ने कहा, ‘यह हमारे देश के लिए मुश्किल समय है। हमारे सुरक्षाबलों पर जो हमला हुआ वह अविश्वसनीय था और बहुत ही गलत था। हमारी सरकार निश्चिततौर पर इस पर कड़ा ऐक्शन जरूर लेगी। लेकिन जहां तक क्रिकेट का सवाल है, तो मैं नहीं समझता कि हमारे उनके साथ संबंध होने चाहिए। अगर हम उनके साथ इन हालात में भी खेलते हैं, तो फिर वे हमारे साथ ऐसा ही व्यवहार करेंगे।’ इसके अलावा भज्जी ने कहा, ‘भारत को वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए। भारतीय टीम इस वक्त इतनी मजबूत टीम है कि अगर पाक से न खेलेने पर उस पर जुर्माना (पॉइंट्स काटे गए) भी लगाया गया, तो भी वह वर्ल्ड कप जीतने का माद्दा रखती है। मैं नहीं समझता कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में मैच खेलना चाहिए। हमेशा देश पहले आता है और हम अपने देश के साथ खड़े हैं।