भारत-नेपाल ब्लांइड क्रिकेट टी-20 : भारत ने 9 विकेट से नेपाल को हराया
देहरादून । उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एंव अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा राज्य में पहली बार समर्थनम व कैबी के साथ आयोजित किये जा रहे भारत-नेपाल ब्लांइड क्रिकेट टी-20 मैच के दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यू0आई0एच0एम0टी0 गु्रप आफ काॅलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी द्वारा दूसरे दिवस के खेल का उद्घाटन किया। यूसर्क के निर्देशक प्रो0 दुर्गेश पंत के दिशा निर्देशन मे चल रहे तीन दिवसीय ब्लांइड क्रिकेट टी- 20 मैच का रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज में सफलता पूर्वक आयोजन किया जा रहा है। आज के दूसरे दिन के मैच में नेपाल की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया गया। नेपाल की टीम द्वारा 20 ओवर मंे 4 विकेट खोकर 174 रन बनाये गये और भारतीय टीम को 175 रन बनाने का लक्ष्य दिया । नेपाल की तरफ से बद्री ने सर्वाधिक 57 रन 41 गेंदों में बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुये भारत की टीम ने पांच गंेदें शेष रहते 9 विकेट से मैच जीत लिया । आज के मैच के मैन आफ द मैच का खिताब भारतीय टीम के अजय रेडडी को दिया गया। इसमंे पुरस्कार के रूप मंे स्मृति चिन्ह एवम रू0 5000/- का नगद पुरस्कार डी0 एन0ए0 लेब के संस्थापक श्री श्यामानन्द शर्मा द्वारा श्री अजय रेड्डी को प्रदान किया गया। अजय रेडडी द्वारा 59 गंेदांे मंे 84 रन बनाये गये और नाबाद रह कर 14 चौकों का योगदान कर टीम को विजय दिलायी। राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान, देहरादून के खेल शिक्षक नरेश नयाल द्वारा पूरे मैच में सहयोग के साथ-साथ उत्साहवर्धक काॅमेन्ट्री दी गई। अमर जीत सिंह व शक्ति सिंह द्वारा अम्पायर के रूप में एवं रजत धीमान व गणेश रोहियाल द्वारा स्कोरर के रूप में कार्य किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्रिकेट एसोशिऐशन फार द ब्लाइंड इन इंडिया (नार्थ जोन कैबी) के जनरल सेक्रटरी श्री शैलेन्द्र यादव, यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 ओम प्रकाश नौटियाल, डा0 भवतोष शर्मा, डा0 राजेन्द्र सिंह राणा, जान डेविड, सतीश विश्वनाथन, अंजनप्पा, डा0 सिद्वार्थ पाटनी, डा0 आर0एस0 त्यागी, डा0 नरोत्तम शर्मा, उद्योगपति मुकेश ममगाईं, डा0 रंजीत कुमार, पूनम कण्डारी, ललित जोशी, डा0 वेद प्रकाश, माटी टीम, राजदीप जंग थापा, उमेश जोशी, ओम जोशी, आशीष रावत, सिद्वार्थ माधव, आई0एच0एम0टी0 समूह के काॅलेज के 300 विद्यार्थी उपस्थित रहे।