भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास, जानिए खबर
नई दिल्ली | भारत ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की । भारत की ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत की पूर्व क्रिकेटरों और प्रशासकों ने टीम की जमकर तारीफ की और बधाई दी । पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने कहा, ‘भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की हार से उबरकर इस शानदार जीत के लिए बधाई। ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराना वास्तव में उल्लेखनीय उपलब्धि है। चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह ने निरंतरता दिखाई। पूरी टीम की प्रतिबद्धता से मिली जीत।’वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में इस ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई। यह संपूर्ण टीम के प्रयासों का नतीजा है। खिलाड़ियों ने मैदान पर जो कुछ किया वह आनंद और संतुष्टि की असीम अनुभूति प्रदान करता है। आओ इस विशेष जीत का जश्न मनाएं।’ पूर्व धुरंधर वीरेंदर सहवाग ने कहा, ‘भारतीय टीम को इस यादगार जीत के लिए बधाई। प्रत्येक भारतीय क्रिकेट प्रेमी को इस जीत पर बहुत गर्व होगा। टीम के प्रत्येक सदस्य ने विशेष प्रयास से यह परिणाम सुनिश्चित किया।’ हरभजन सिंह ने कहा, ‘मुझे इस टीम पर गर्व है। ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने पर भारतीय टीम को बधाई। मैन ऑफ द सीरीज चेतेश्वर पुजारा भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहे। यह फॉर्म बरकरार रखो। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का जवाब नहीं।’टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने कहा, ‘भारत की ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में पहली ऐतिहासिक जीत। भारतीय टीम का बेहतरीन प्रयास। यह भले ही बारिश में खत्म हो गया लेकिन इससे जश्न पर असर नहीं पड़ा। मुझे गर्व है।’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम को इतिहास रचने पर बधाई। ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीतना भारत में सभी के लिए गौरवशाली क्षण है।