भारत ने रनों से टेस्ट क्रिकेट में हासिल की सबसे बड़ी जीत, जयंत यादव और अश्विन की शानदार गेंदबाजी
खेल कोना | न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के गेंदबाजो ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 167 रन पर समेट दिया | इस प्रकार भारत यह टेस्ट मैच 372 रनों से जीतने में सफल रहा है | टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है | भारत की ओर से अश्विन औऱ जयंत ने 4-4 विकेट अपनेनाम करने का कारनामा किया | आज चौथे दिन जयंत यादव ने कमाल किया और 4 विकेट लेकर गदर मचा दिया | इस जीत केसाथ भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरज 1-0 से जीत ली है | पहला टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था | बता दें कि न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल 60 रन की पारी के साथ शीर्ष स्कोरर रहे |