भारत में 33 हज़ार टन कोविड-19 कचरा हुआ पैदा
नई दिल्ली | 33 हज़ार टन कोविड-19 कचरा भारत में बीते सात महीने में पैदा हुआ है , यह लगभग 33 हजार टन कोविड-19 जैव चिकित्सा कचरा पैदा हुआ। इस दौरान महाराष्ट्र में सबसे अधिक 3,587 टन कचरा पैदा हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक पुरे देश में अक्टूबर में एक महीने में सबसे अधिक 5,500 टन कोविड-19 कचरा पैदा हुआ। राज्यों के प्रदूषण बोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जून 2020 से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से संबंधित 32,994 टन जैव चिकित्सा , कोविड-19 जैव चिकित्सा कचरे में पीपीई किट,मास्क,जूतों के कवर,दस्ताने,मानव ऊतक,रक्त से दूषित चीजें इत्यादि शामिल हैं। वही केरल में 3,300 टन कचरा कोविड-19 का इकट्ठा हुआ है |