“भिक्षा नहीं शिक्षा” अभियान के तहत पुलिस ने कराया 115 बच्चों का स्कूलों में दाखिला
हरिद्वार। उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा अभियान के तहत जुड़े सदस्यों ने अभियान के चौथे और अन्तिम चरण में पूर्व मे सत्यापित 115 बच्चो को स्कूल में दाखिला कराया गया। क्षेत्राधिकारी सदर व् ऑपरेशन मुक्ति प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड के आदेशानुसार व एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन मेें जनपद हरिद्वार मे चल रहे ऑपरेशन मुक्ति (भिक्षा नहीं शिक्षा )के अन्तर्गत ऑपरेशन मुक्ति टीम के सदस्यो निरीक्षक पी सी मठपाल, उप निरीक्षक भवानी शंकर पंत, उप निरीक्षक नन्द किशोर, कांस्टेबल राकेश, मुकेश, रजनीश, महिला कांस्टेबल प्रतिभा, रचना के द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान मे पूर्व मे सत्यापित बच्चों मे से 57 बच्चों का दिव्य सेवा मिशन हरिद्वार मे बच्चों व उनके परिजनों को स्कूल का भ्रमण करवाया गया तथा स्कूल मे दाखिला करवाया गया। अभियान के दौरान कलियर क्षेत्र से 41 बच्चों का रानीपुर मोड़ व टिबरी क्षेत्र से 17 कुल 115 बच्चों का दाखिला स्कूलों मे कर शिक्षा से जोड़ा गया। आपको बता दे कि पुलिस तीन चरणों में भिक्षा मांगने वाले बच्चों को इस दलदल से निकालने का प्रयास कर रही है । अभियान के पहले चरण में उन बच्चों और परिवार का डाटा बनाया गया था जो हरिद्वार में भिक्षा मांगने का काम करते रहे हैं। दूसरे चरण में समस्त स्कूलों कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों, महत्वपूर्ण चैराहों, सिनेमाघरों, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों में बच्चों या फिर अन्य किसी को भिक्षा न देने के संबंध में बैनर, पोस्टर, पंपलेट, नुक्कड़ नाटक, धार्मिक स्थलों में लाउड स्पीकर, सिनेमा घरों में शॉट मूवी दिखाकर जागरूकता अभियान चलाया गया था। तीसरे चरण में बच्चों के अलावा उनके माता पिता की काउंसलिंग की गई और आने वाले समय में बच्चों के माता पिता को रोजगार दिलाने का प्रयास भी पुलिस करेगी। जिससे हरिद्वार में भिक्षा मांग कर अपना जीवन यापन कर रहे ऐसे परिवारों को इस दलदल से निकला जा सकेगा।