‘भिक्षा नहीं शिक्षा दें’ ………
देहरादून । बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम, जनता द्वारा बच्चों को भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में जागरूक करने व भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के पुनर्वास को लेकर डीजीपी अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार के निर्देश पर 2 माह का अभियान ’ऑपरेशन मुक्ति’ देहरादून में चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिसकर्मियों द्वारा रैली निकालकर जागरूक किया गया। अभियान के प्रथम चरण में 1 मई से 15 मई तक 292 बच्चों का विवरण तैयार किया गया है। द्वितीय चरण में 16 मई से 31 मई तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्कूल, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों, महत्वपूर्ण चैराहों, सिनेमाघरों, बस व रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर बच्चों को भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में बैनर पोस्टर, पम्पलेट, नुक्कड़ नाटक, ट्रैफिक चैराहों व धार्मिक स्थलों मे लाउड स्पीकर सिनेमा घरों, सोशल मीडिया, ट्रैफिक चैराहों व धार्मिक स्थलों मे लाउड स्पीकर आदि के माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवारों को भिक्षावृत्ति न करने व कौशल विकास के सम्बन्ध मे जागरूक करना तथा भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। आज चाईल्ड हेल्प लाईन व आसरा ट्रस्ट के सहयोग से शेखर सुयाल क्षेत्राधिकारी नगर देहरादून के नेतृत्व में घंटाघर से पटलन बाजार, तहसील चैक, दर्शन लाल चैक होते हुए वापस घंटाघर तक रैली निकालकर जनता को बच्चों को भीख न दिये जाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। साथ ही टच वुड स्कूल में अध्यापकों व छात्रों को तथा पेसेफिक मॉल में जनता को भी जागरूक किया गया।