भूरी गई पानी मे ….
मुम्बई | सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा शो में भूरी के किरदार से प्रसिद्ध हुई सुमोना चक्रवर्ती अपनी तस्वीरों और अनेको वीडियो के कारण चर्चा में रहती है। दर्शकों को कपिल और भूरी की जोड़ी शो में खूब पसन्द आती है। इस बीच सुमोना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुमोना का ये वीडियो उनके 30वें बर्थडे का है। इसे शेयर करते हुए सुमोना चक्रवर्ती ने लिखा, “जब मुझे मेरे 30वें जन्मदिन पर आधी रात को पानी में धकेल दिया गया था। बता दें कि सुमोना चक्रवती और कपिल शर्मा पिछले काफी सालों से दर्शकों को हंसाते आ रहे हैं. उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरीयल्स में काम किया है।