भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में प्रौद्योगिकी प्रमुख भूमिका निभाएगी : पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2016 के समापन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में प्रौद्योगिकी प्रमुख भूमिका निभाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार से संबंधित कामकाज को नीति के आधार पर ही संचालित करना होगा। उन्होंने कहा कि चीजें लोगों की सनक और कल्पनाओं पर निर्भर नहीं रह सकतीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून और नीतियां बनाते वक्त बड़े पैमाने पर आवश्यक सूचनाओं का उपलब्ध होना आवश्यक है। मुख्य सतर्कता आयुक्त के वी चौधरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि भ्रष्टाचार से जुड़ी सूचनाओं के प्रवाह पर निरंतर नजर रखी जाए। चौधरी ने यह भी कहा कि इस समस्या को सुलझाने के लिए उन्होंने निजी क्षेत्र को एक आचार संहिता अपनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सीवीसी ने सार्वजनिक क्षेत्र के 25 उपक्रमों का भ्रष्टाचार सूचकांक तैयार करने के लिए एक अध्ययन शुरू किया है।