“मंगल पर पहुँच गए है हम, ये गन्दगी कब होगी कम” मैड का अभियान जारी
देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन मेकिंग ए डिफ़रेंस बाए बीईंग द डिफ़रेंस (मैड) संस्था ने रविवार को अपना बाईसवान कायापलट अभियान चलाया| ओल्ड सर्वे रोड, जाखन, भंडारी बाघ, रेलवे स्टेशन,इत्यादि के बाद आज इन युवाओं ने अपना आज का अभियान सुभाष रोड स्तिथ स्टेट बैंक आफ इंडिया के पास चलाया और बच्चों के सफाई सलीखा चित्र बनाकर यह सन्देश देना चाहा था कि “मंगल पर पहुँच गए है हम; ये गन्दगी कब होगी कम?” गौरतलब है कि आज कि दीवार ईंट की थी जिसकी सतह बिलकुल समतल नहीं थी | वह पेशाब कि बदबू से भी ग्रस्त थी| उस पर पेटिंग करने में मैड के सदस्यों को ख़ासा मशक्कत करनी पड़ी| विभिन्न स्कूल एवं कालेज के छात्रों ने अभियान में हिस्सा लिया|सबसे पहले कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे लगभग बीस युवाओं ने पेशाब और काई से सनी दीवार को पानी से धोया और सतह समतल करने का प्रयास किया जिसके बाद उस पर चूना लगाया गया| इसके बाद मैड की ही दो सदस्याओं ने पेंसिल से चित्र बनाए और उनका खाका तैयार कर दिया| खाका तैयार होने के बाद सभी स्वयंसेवियों ने पेंट्स का इस्तेमाल कर दीवार पर चित्रकला तैयार कर दी| अभियान के दौरान मैड के प्रयासों को कई राह चलते लोगों ने सराह |मैड पनद्र से तेईस वर्ष के छात्रों का समूह है जो अपने अपने जेब खर्च से ऐसे कार्यक्रमों का सञ्चालन करते आ रहा है | इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सौरभ नौटियाल, शैलजा, रूबी, गगन, सृष्टि, सात्विक, वैशाली, शिवानी, रितिका, अंकित एवं समन्वयक शार्दुल सिंह राणा इत्यादि शामिल हुए|