मधु जैन को कैन प्रोडक्ट फाउंडेशन ने किया सम्मानित
देहरादून। कैन प्रोडक्ट फाउंडेशन द्वारा स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की महानगर संयोजिका मधु जैन को सम्मानित किया गया। कैन प्रोडक्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सुमिता प्रभाकर ने कहा कि मधु जैन नारी शक्ति के लिए बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं। महिलाओं को उनके अधिकार के लिए जागरूक किया जा जा रहा है। मधु जैन ने कहा कि कैन प्रोडक्ट फाउंडेशन पिछले 4 वर्षों से महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक कर रही है। फाउंडेशन हर स्तर पर महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर कर रही है। मधु जैन ने कहा कि हमारे देश में प्रत्येक वर्ष जागरूकता के अभाव में 1,00000 महिलायें इसी बीमारी के कारण अपनी जान गवां देती हैं। कैन प्रोडक्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष डा. सुनीता प्रभाकर और फाउंडेशन के सचिव प्रवीण कुमार द्वारा महिला स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में उत्कृष्ठ कार्य किया जा रहा है। जागरूकता के माध्यम से इस बीमारी से बचा जा सकता है। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, मानवाधिकार एवं समाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन, समाजसेवी रमा गोयल, अलकनंदा अशोक, ममता देवी, भावना डंग, मीनाक्षी, झिंगरी देवी, मीनाक्षी अग्रवाल, प्रभा गुप्ता, कुरियाल, डॉ. जयराज रेखा खन्ना, सरिता कोहली आदि उपस्थित रहे।