मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड : आईएसएसएफ वर्ल्ड कप
हरियाणा के दादरी की रहने वाली मनु भाकर ने मेक्सिको में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड अपने नाम किया है। इससे पहले मनु दिसंबर महीने में जापान में हुई एशियन चैंपियनशिप में दस मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। महज दो साल पहले निशानेबाजी शुरू करने वाली मनु ने पिछले साल दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। खास बात यह है कि मनु पहले मुक्केबाजी किया करती थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था, ‘निशानेबाजी से पहले मैं मुक्केबाजी और थांग टा ( मणिपुरी मार्शल आर्ट) करती थी। मैं ऐसे खेल इसलिए खेलती थी क्योंकि मुझे अपने विरोधियों को मारना अच्छा लगता था। मुक्केबाजी मे आंख में चोट लगने के बाद उनकी मां ने उन्हें मुक्केबाजी करने से मना कर दिया।
Congratulation
Congratulation Manu Bhaskar