ममता सेमवाल युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत
आज की युवा पीढ़ी समय के तेज रफ़्तार में समाज रूपी दायित्यों को भूले हुए प्रतीत होते है लेकिन इन्ही युवाओ में कुछ ऐसे भी है जो इन समाज रूपी दायित्यों को भलीभाति समझते है उनमे से एक नाम ममता सेमवाल है जो अपने जीवन का अनमोल समय निकाल कर अपने सपने संस्था के गरीब निर्धन बच्चो को आर्ट टीचिंग के माध्यम से उनके जीवन को रंगबिरंगी बना रही है जो आज के इस युवा पीढ़ी के लिए एक सिख है . ममता सेमवाल के इस सराहनीय कार्य से अन्य युवाओ की प्रेणनास्रोत बन रही है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुकी नेहरूग्राम देहरादून की ममता सेमवाल के इस सामाजिक कार्य पर उनके पिता एस. पी . सेमवाल गौरवंतित है . ममता सेमवाल ने कहा बच्चे देश के भविष्य है उनको समाज में कुछ अच्छा कर गुजरने के लिए सहारे की जरुरत जो हम युवाओ को ऐसे गरीब निर्धन तबके के बच्चो के लिए सराहनीय कार्य करने चाहिए.