मलिन बस्तियों में अब होंगे सामुदायिक भवन, बच्चों के लिये पार्क
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मलिन बस्तियों में सामुदायिक भवन, बच्चों के लिये पार्क व हाट की भी व्यवस्था करने पर बल दिया है। उन्होंने इन बस्तियों में महिलाओं के लिये स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराने को कहा। सचिवालय में मलिन बस्ती विनियमितिकरण, सुधार एवं पुनर्विकास समिति के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने समिति से शीघ्र अपनी संस्तुति प्रेषित करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जाए कि गांधी जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को एक हजार अधिकार पत्र वितरित किये जाए। उन्होंने समिति से अपनी संस्तुति व सुझाव शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में समिति के अध्यक्ष विधायक व सभा सचिव राजकुमार, सदस्य, पूर्व राज्य मंत्री तिलकराज बेहड़, हेमन्त बगडवाल, मुकेश महरोत्रा, सचिव नगर विकास डी.एस.गब्र्याल, अपर सचिव एवं मुख्य नगर अधिकारी देहरादून नीतिन भदौरिया आदि उपस्थित थे।