मलिन बस्ती के बच्चों के साथ खेली होली
देहरादून । मलिन बस्तियों के गरीब बच्चों के साथ होली का पावन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प की महानगर संयोजिका मधु जैन ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली ही एकमात्र ऐसा त्योहार है जो आपसी प्रेम और सौहार्द का परिचय देता है जिसमें सभी लोग घर-घर जाकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं। सभी बच्चे यह रंग भरा त्यौहार सबके जीवन में खुशियां और रंग बिखेरे यही कामना करते हैं। सभी होली अच्छे से मनाएं। इस अवसर पर वैश्य समाज फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता उपस्थित रहे। समाजसेवी लच्छू गुप्ता ने बच्चों को होली क्यों मनाते हैं इसके बारे में बताया। कहा कि होली रंगों का त्योहार है। जो आपसी भाईचारे का संदेश देता है। एफआरआई की एमएससी की छात्रा रचना यादव और दीक्षा वर्मा भी इस कार्यक्रम में शामिल र्हुइं। तत्पश्चात सभी ने बच्चों को रंग लगाकर होली का सामान वितरित किया, सभी बच्चों ने इसके लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन सचिन जैन, प्रदेश कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी, अमन गुप्ता, राजन गुप्ता, दीपक कुमार, विशाल बिष्ट आदि उपस्थित रहे।